लव लेटर से फॉलो करने तक, पहली पत्नी को इम्प्रेस करने संजय ने बेले थे पापड़

संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म 'संजू' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। फिल्म में संजय का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में बताया गया है कि संजय की करीब 350 गर्लफ्रेंड थी। इन्हीं में से एक है ऋचा शर्मा, जो संजय की पहली पत्नी बनी थी। एक लोकल मैगजीन में ऋचा की फोटो देखकर संजय उनपर फिदा हो गए थे ।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments